मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL news : आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया, गुजरात की जीत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने करिश्मा किया और 4 विकेट लेने में सफल रहे। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया वहीं दूसरी ओर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशतकीय पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गिल आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने आईपीएल में ऐसा कारनामा कर गुजरात के लिए इतिहास रच दिया है।
IPL news : गुजरात के खिलाफ गिल ने 43 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया और आईपीएल में ऐसा 5वां मौका था जब उन्होंने अपनी अर्धशतकीय के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया। उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली क्योंकि आईपीएल में द्रविड़ ने भी 5 अर्धशतकीय पारी ऐसी खेली जिसमें उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला। आईपीएल में बिना एक भी छक्का लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब गिल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर गौतम गंभीर हैं जिन्होंने 11 बार ऐसा किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------