मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली के सामने ऐसी हरकत की, जिसे देखकर किसी को भी यकीन न हो। 12 बजे के बाद नई तारीख शुरू होने के साथ ही टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक स्वास्तिक चिकारा के जन्मदिन का जश्न मनाया गया, जैसे ही टीम होटल पहुंची, वहां स्वास्तिक के नाम का केक तैयार था। पहली बार आईपीएल में आए उत्तर प्रदेश के इस युवा बल्लेबाज के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए हेड कोच एंडी फ्लावर, कप्तान रजत पाटीदार और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत पूरी टीम मौजूद थी।
IPL News केक काटने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने सबसे पहले अपने ‘कोहली भैया’ का मुंह मीठा कराया और यहां से स्वास्तिक की शरारत शुरू हुई। कोहली को केक खिलाने के बाद जब दिग्गज बल्लेबाज ने यही काम किया तो कोहली के हाथ से केक खाने के साथ ही स्वास्तिक ने उनकी उंगली ही दांतों से दबा दी। कोहली को उंगली छोड़ने के लिए बोलना पड़ा और ये सुनकर हर कोई हंस पड़ा, फिर कुछ ही देर में स्वास्तिक ने कैमरा की ओर देखकर कहा, “विराट भाई, दो-तीन घड़ियां गिफ्ट करवा दो।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------