मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News : आईपीएल में कल गुजरात टाइटंस और आरसीबी के मैच के दाैरान भावुक पल सामने आया। GT के कप्तान शुभमन गिल ने गेंद मोहम्मद सिराज को थमाई। विराट कोहली स्ट्राइक पर आए तो सिराज के लिए मानो वक्त रुक गया। आईपीएल में 7 साल उन्होंने जिस टीम के लिए खेला, अब उन्हीं के खिलाफ खेल रहे थे। सामने थे विराट कोहली, जिन्होंने मुश्किल समय में भी सिराज का साथ दिया था। एक समय था जब आईपीएल में सिराज काफी महंगे साबित हो रहे थे, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें गालियां देते थे, बाहर करने की मांग करते थे। तब विराट कोहली ने उनका साथ दिया और RCB ने उन्हें रिटेन किया।
IPL News : मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अपने बयान में कहा, ‘मैं थोड़ा इमोशनल था। मैं यहां 7 साल रहा, लाल से नीली जर्सी बदली और इमोशनल हो गया था। लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। मैं रोनाल्डो का फैन हूं और इसलिए वह सेलिब्रेशन था। मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियां सुधारीं और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटंस ने चुना, तो मैंने आशीष भाई से बात की। वह (नेहरा) मुझसे कहते हैं कि जाओ और अपनी गेंदबाजी का आनंद लो और ईशु (इशांत) भाई मुझे बताते हैं कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरा मानना है कि विश्वास रखना है और फिर पिच मायने नहीं रखती।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------