
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- IPL News : 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल में शतक ठोंक कर सबका दिल जीत लिया है। वैभव की कहानी हिम्मत और मेहनत से भरी है. इसका गांव बिहार के समस्तीपुर में ताजपुर के पास है जहां क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसा कुछ नहीं है. पापा किसान हैं लेकिन रट्टामार पढ़ाई के बदले उन्होंने चार साल की उम्र से ही बेटे के शौक को तरजीह दी। गलियों और घर की छत पर पापा बॉलिंग करते और वैभव बैटिंग, बाद में स्थानीय अकादमी में ट्रेनिंग ली। उसने 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। जल्दी ही अतुल बेदादे की तरह सिक्सर मैन की पहचान वैभव को मिल गई।
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए शतक के चलते ये बड़े रिकॉर्ड्स
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी
आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर
टी20 के सबसे कम उम्र के सेंचुरियन
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय (मुरली विजय ने भी 11 मारे)
यशस्वी के साथ 166 की साझेदारी, आईपीएल में आरआर के लिए सबसे बड़ी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




