अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) IPL Finlay Match : 28 मई रविवार को आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच बारिश के कारण नहीं हो सका। अब आईपीएल के चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे में होगा। लगातार बारिश के कारण रविवार को टॉस भी नहीं हो सका। अहमदाबाद में बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया। अतंतहः अंपायरों को दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर मैच नहीं कराने का फैसला किया गाया।
रविवार को होने वाला फाईनल मैच बारिश के चलते आखिरकार रद्द ही करना पड़ा। पहले ये मैच रविवार शाम को होना था पर अचानक बारिश आने की वजह से कुछ देर के लिए इसे स्थगित कर दिया गया। रात नौ बजे बारिश रुकी थी और मैदान को तकरीबन खेलने योग्य बना भी लिया गया था, लेकिन बारिश फिर से आ गई। उसके बाद बारिश 11 बजे रात में रुकी। लेकिन मैदान को खेलने के योग्य बनाने में कम से कम एक घंटे लगते। उसके बाद अगर मैच होता तो सिर्फ पांच-पांच ओवर ही दोनों को मिलता। इसलिए अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर मैच को टाल दिया। अब यह रिजर्व डे पर सोमवार को 7:30 बजे से ही खेला जाएगा।