धर्मशाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Test Match in Dharmshala : यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच नहीं होगा। यहां होने वाला मैच इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड तैयार नहीं थी इसलिए मैच शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच पहली मार्च से पांच मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : Aero India Mega Show : भारत ने दिखाई ताकत, एयरो इंडिया मेगा शो का शुभारंभ
Test Match in Dharmshala : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के मैदान में ड्रेनेज के लिए सब एयर सिस्टम लगाने और मैदान की आउटफील्ड तैयार होने के बाद दिसंबर के अंत में इंग्लैंड से मंगवाई राई घास का बीज डाला गया था। मैदान के कुछ हिस्से में घास तो अच्छी तरह उग गई पर कुछ जगह बीज अंकुरित नहीं हुआ था।