लंदन (वीकैंड रिपोर्ट): 30 मई यानी कल से विश्व कप 2019 का आगाज हो जाएगा। 14 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। पूरे टूनार्मेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी विश्व कप का उद्घाटन मैच 30 मई को ओवल के मैदान में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एक जून को ब्रिस्टल में खेलेगी। दो बार की विश्व चैंपियन भारत अपना पहला मैच 5 जून 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगी। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें एक-दूसरे का सामना करती हुई दिखाई देंगी। इंग्लैंड समेत आईसीसी रैंकिंग में शीषज़् पर रहने वाले 8 अन्य देशों ने क्रिकेट विश्व के लिए क्वालीफाई किया है। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्वालीफायर मैच खेलकर यहां तक पहुंचे। यह पहला मौका था जब वेस्टइंडीज को क्वालीफाई मैच खेलना पड़ा। 1. इंग्लैंड 2. ऑस्ट्रेलिया 3. दक्षिण अफ्रीका 4. भारत 5. पाकिस्तान 6. न्यूजीलैंड 7. बांग्लादेश 8. श्रीलंका 9. वेस्टइंडीज 10. अफगानिस्तान 16 जून को भिड़ेंगे पाकिस्तान और भारत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून मैनचेस्टर में खेला जाएगा। पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत से कभी जीत नहीं पाया है। टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से भारी रहा है। इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग की जा रही थी। किस स्टेडियम में कितने खेले जाएंगे मैच चार मैच कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ में खेले जाएंगे। तीन मैच काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल, ब्रिस्टल में खेले जाएंगे। तीन मैच काउंटी ग्राउंड टाउटन, टैटन में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल सहित पांच मैच एजबेस्टन व बर्मिंघम के स्टेडियम में खेले जाएंगे। पांच मैच हैम्पशायर बाउल तथा साउथेम्पटन के स्टेडियम में खेले जाएंगे। हेडिंग्ले, लीड्स में कुल 4 मैच खेले जाएंगे। लॉड्र्स का ऐतिहासिक मैदान, लंदन 14 जुलाई को खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल सहित कुल पांच मैचों का गवाह बनेगा। ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चार मैच खेले जाएंगे, यहीं भारत और पाकिस्तान के बीच तथा एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ओवल लंदन में चार मैच खेले जाएंगे, इसी मैदान पर विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट तीन मैचों की मेजबानी करेगा। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में पांच मैच खेले जाएंगे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------