नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Cricket News बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस टेस्ट को लेकर भी टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कप्तान रोहित शर्मा कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? बहरहाल, रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी कि वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हिस्सा लेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि किस बैटिंग पोजीशन पर खेलेंगे।
Cricket News रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। रोहित जब टीम से जुड़े तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उनका प्रदर्शन भी खराब रहा है। रोहित से जब उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? ये हमें खुद ही पता लगाना होगा। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए। हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो भी करना होगा, हम कोशिश करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------