नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना वायरस (Covid-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,059 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,34,474 तक पहुंच गई है।
वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 59,449 हो गई। देश में कोरोना के कुल मामलों में 7,07,267 एक्टिव केस है जबकि 24,67,759 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। Covid-19 को काबू में करने के लिए परीक्षण का दायरा निरंतर बढ़ाया जा रहा है और 25 अगस्त तक तीन करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (ICMR) की तरफ से बुधवार को बताया गया कि 25 अगस्त को देश भर में कोरोना वायरस के आठ लाख 23 हजार 992 नमूनों की जांच की गई हालांकि यह संख्या एक दिन पहले के नौ लाख 25 हजार 383 नमूनों की तुलना में एक लाख से अधिक कम थी। परिषद के अनुसार 25 अगस्त तक कोरोना की कुल जांच तीन करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 पर पहुंच गई।