मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाडिय़ों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे। आयोजकों ने पुणे में गाहुंजे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले मैचों को भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है।
आयोजकों द्वारा बुधवार देर रात जारी बयान के अनुसार, देश में मौजूदा स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के सभी हितधारकों ने फैसला किया है कि सीरीज के बाकी बचे सभी मैच 13 मार्च से डीवाई पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की गैर मौजूदगी में होंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस दिन श्रीलंका लीजेंड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से भिड़ेगी।
all matches Corona virus attack daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in empty stadium jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport will be played