दुबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Champions Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना करेंगी। दुबई में दोनों टीमें पहली बार ही भिड़ रही हैं। भारत ने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच इसी मैदान पर खेले, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच पाकिस्तान में खेले। मैच रद्द होने की संभावना कम है। चार मार्च, मंगलवार को दुबई का मौसम साफ रहेगा।
Champions Trophy : पूरे दिन धूप रहेगी और बारिश की संभावना नहीं है। भारत के पिछले किसी भी मैच पर बारिश का असर देखने को नहीं मिला था। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर किसी भी कारण चार तारीख को सेमीफाइनल नहीं हो पता है तो यह मैच पांच मार्च को शिफ्ट हो जाएगा। हालांकि अगर पांच मार्च को भी मैच पूरा नहीं होता है तो इसका फायदा भारत को होगा। नियमों के मुताबिक अगर सेमीफाइनल नहीं हो पाता है तो ग्रुप राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------