
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Captain Shubman Gill ruled out of second Test : टीम इंडिया को झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे। यह निर्णय भारत के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए गिल की गर्दन में चोट लग गई थी। इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे और भारत की दूसरी पारी में 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय भी बल्लेबाज़ी करने नहीं आए।
गिल को दूसरे दिन के खेल के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में ले जाया गया था और अगले दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बुधवार को जारी हुई बीसीसीआई की प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि 26 साल के गिल टीम के साथ गुवाहाटी यात्रा करेंगे और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा मॉनिटर किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





