
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- BCCI interim president : बीसीसीआई के वर्तमान उपाध्यक्ष, रोजर बिन्नी के प्रस्थान के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला के पदभार संभालने की उम्मीद है। हालांकि यह खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि बिन्नी, सौरव गांगुली के बाद बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे।
BCCI interim president : बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में बिन्नी का कार्यकाल में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। पूर्व पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला लम्बे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं। वह बीसीसीआई के कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राजीव के खिलाड़ियों के साथ भी अच्छे संबंध हैं, वह हर बड़े मैच में स्टेडियम में उपलब्ध होते हैं। वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं और रेस में सबसे आगे भी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




