
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – BCCI broke the deal with Dream 11 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम-11 के बीच स्पॉन्सरशिप को लेकर हुआ 358 करोड़ रुपये का करार समय से पहले ही खत्म हो गया है। BCCI के सेक्रेटरी देवचित सैकिया ने कहा-BCCI अब आगे किसी भी ऐसी संस्था या संगठन के साथ जुड़ाव नहीं रखेगा जो इस बिल के दायरे में आता हो। हाल ही में संसद से पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 सभी रियल-मनी गेम्स को बैन करता है। इसी वजह से Dream 11 जैसी कंपनियां अब रेग्युलेटरी सख्ती के दायरे में आ गई हैं। BCCI लंबे समय से Dream11 को अपने फैंटेसी गेमिंग पार्टनर के तौर पर प्रमोट करता था।
ड्रीम 11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। ड्रीम 11 का रियल मनी गेमिंग सेगमेंट कंपनी की कुल कमाई का 67% हिस्सा है। यानी, कंपनी की ज्यादातर कमाई फैंटेसी क्रिकेट जैसे गेम्स से आती थी। यहां यूजर्स पैसे लगाकर अपनी टीमें बनाते थे और जीतने पर कैश प्राइज पाते थे। नए बिल के तहत ये गेम्स अब गैरकानूनी हो गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











