बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट)-Asian Games India won 6 medals 19वें एशियन गेम्स का आज छठा दिन है। शुक्रवार को अब तक भारत ने 6 मेडल जीत लिए हैं। भारत को छठे दिन शूटिंग में चार पदक मिले हैं। टेनिस में एक रजत और स्क्वैश में कांस्य हासिल हुआ। इससे पदकों की कुल संख्या अब 31 हो गई है। इससे पहले खेलों के पांचवें दिन तक भारत छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 कांस्य के साथ पांचवें पायदान पर रहा था। अब भारत के आठ स्वर्ण, 11 रजत, 12 कांस्य हो गए।
Asian Games India won 6 medals शूटर्स ने आज 2 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते, टेनिस में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने मेंस डब्ल्स में सिल्वर जीता, जबकि स्क्वॉश में भारतीय विमेंस टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइनल में उसे हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अनहत सिंह आखिरी मैच में ली के खिलाफ 10-12 से हार गईं। इससे पहले तन्वी खन्ना को हार मिली थी। जोशना चिनप्पा ने दूसरे मैच को जीतकर भारत को बराबरी पर ला दिया था, लेकिन अनहत की हार ने टीम को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------