बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट) : Asian Games 2023 : एशियाई गेम्स के 19वें संस्करण में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना अजेय क्रम जारी रखा है। भारतीय टीम ने पूल-A के अपने आखिरी मैच में हांगकांग को 13-0 से हराया है। भारत से दीप ग्रेस इक्का, दीपिका और वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई। इनके अलावा संगीता कुमारी ने 2 गोल किए जबकि नवनीत कौर और मोनिका ने 1-1 गोल करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
Asian Games 2023 : वंदना कटारिया ने (दूसरा, 16वां और 48वां मिनट), दीपिका ने (4, 52वां और 54वां मिनट), मोनिका ने (सातवां), दीप ग्रेस एक्का ने (11वां, 34वां और 42वां मिनट), संगीता कुमारी ने (27वां और 55वां मिनट) और नवनीत कौर (58वां) ने हांगकांग के खिलाफ भारत की जीत में स्कोर किया। गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पूल बी के उपविजेता से होगा।