बीजिंग (वीकैंड रिपोर्ट) : Asian Games 2023 : एशियाई गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का विजयी क्रम जारी है। इस क्रम के तहत आज महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति, ज्योति और परनीत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-228 के अंतर से हराया। महिला कंपाउंड आर्चरी में आए इस गोल्ड मेडल के साथ ही 19वें एशियन गेम्स में भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या भी 19 पहुंच गई है। यह पहली बार है जब भारत ने एशियन गेम्स में इतने ज्यादा गोल्ड जीते हैं।
Asian Games 2023 : इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने 16 गोल्ड जीते थे। इससे पहले ज्योति, अदिति और परनीत ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई टीम को हराया। सेमीफाइनल में इन्हें 233-219 के अंतर से जीत मिली वहीं, क्वार्टर फाइनल में इस तिकड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग को 231-220 से मात दी थी।