

मेष: इस सप्ताह पारिवारिक जीवन में खुशहाली का समाचार प्राप्त होगा। धन निवेश व भू-जायदाद के संदर्भों में इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही कामयाबी हासिल होगी। अदालती मामलों व विदेश संदर्भ में प्रयासों का फायदा रहेगा। स्वजनों के मध्य इस सप्ताह तालमेल बिठाने में कामयाबी रहेगी। गुप्तांगों की पीड़ाएं व नेत्र, दंत, कर्ण, कंधों में दर्द होने की आशंका रहेगी। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह के मध्य में निकटता की स्थिति होगी। धन संदर्भों में व्यय की अधिकता से मन खिन्न हो सकता है। कार्य व व्यावसाय सहित प्रतियोगी क्षेत्रों में इस सप्ताह किस्मत साथ देगी। वृषभ: इस सप्ताह कई मामलों में इच्छित कामयाबी प्राप्त होने के योग रहेगे। इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही तन मे स्फूर्ति का आगाज होगा। शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि के योग रहेंगे। चल रही पीड़ाओं का अंत होना तय हैं। यदि आप अविवाहित हैं, तो इस सप्ताह निश्चित वैवाहिक सूत्रों में बंधने के योग रहेगे। इस सप्ताह के अंतिम भाग में कार्य क्षेत्रों में भाग-दौड़ व तनाव उत्पन्न होने के योग रहेंगे। किसी संस्था के तय समय में कार्य न पूर्ण होने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी जा सकती है। अचानक ही देश-देशान्तर की यात्रा में जाना पड़ सकता है। मिथुन: इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही धन निवेश व विदेश संदर्भों में इच्छित मुकाम हासिल रहेगा। अदालती मामलों में प्रतिपक्षी को पराजित करने की ताकत रहेगी। कार्य क्षेत्रों में स्थानान्तरण की स्थिति रहेगी। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के प्रथम भाग में पीड़ाएं हो सकती हैं। वित्तीय संदर्भों में अधिक व्यय की आशंका रहेगी। जो इस सप्ताह के मध्य भाग में सामान्य होगी। किन्तु अन्तिम भाग में अचल सम्पत्ति में प्रगति रहेगी। इस सप्ताह कई मामलों में मिश्रित परिणाम रहेगे। संबंधित पहलुओं तथा अन्य मामलों में सावधानी अपेक्षित रहेगी। कर्क: इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही कई मामलों मे तरक्की प्राप्त होने के योग रहेंगे। कला, साहित्य, फिल्म, संगीत, नृत्य, उत्पादन प्रबंधन, नेतृत्व, राजनीति, चिकित्सा, वाणिज्य, अभिनय, परामर्श, अध्यापन के संबंधित क्षेत्रों में इच्छित मुकाम हासिल रहेगा। वित्तीय स्थिति उच्चता की ओर अग्रसर रहेगी। सेहत में नरमी के आसार के साथ ही स्थान परिवर्तन के योग रहेंगे वित्तीय संदर्भों में अधिक व्यय का भार बढ़ सकता है। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग रहेंगे। यह सप्ताह अशुभ फलों की अपेक्षा अधिक मात्रा में शुभ फलों को देने वाला होगा। सिंह: इस सप्ताह के प्रारम्भिक भाग से ही कई मामलों में अनुकूलता प्राप्त होने के योग रहेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशहाली प्राप्त होगी। फिल्म, कला, संगीत, राजनीति, नेतृत्व के संबंधित क्षेत्रों में प्रगति के योग रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग रहेंगे। इस सप्ताह कहीं न कहीं से धन लाभ रहेगा। सप्ताह का मध्य भाग प्रेम संबंधों के लिहाज से अनुकूलता देने वाला होगा। इस सप्ताह का अंतिम भाग धन संदर्भों में अधिक व्यय की स्थिति देने वाला रहेगा। सेहत में पीड़ाएं हो सकती है। उचित खान-पान के साथ ही नियमित व्यायाम का क्रम अपेक्षित होगा। कन्या: यह सप्ताह कई मामलों में अनुकूलता देने वाला रहेगा। आजिविका के संबंधित क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। निजी व सरकारी क्षेत्रों में सेवा व कायानज़्ुबंध के समझौतों में इस सप्ताह के मध्य तक मे हस्ताक्षर होने के योग रहेंगे। राजनीति वाणिज्य, नेतृत्व, फिल्म, संगीत के संबंधित क्षेत्रों में भाग्यशाली रहेंगे। धन निवेश व विदेश संदर्भों में भाग्य प्रबल रहेगा। प्रेम संबंधों में चल रही अनबन इस सप्ताह के अंतिम भाग में निश्चित रूप से समाप्त होने के संकेत देगी। सप्ताह के अंतिम चरण में परेशानियां उभर सकती हैं। संबंधित पहलुओं का ध्यान अपेक्षित रहेगा। तुला: इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही धन निवेश व विदेश संदर्भों में उन्नति प्राप्त होने के योग रहेंगे। शत्रु पक्ष को पराजित करने में कामयाबी रहेगी। पितृ पक्ष से स्नेह व धन लाभप्रदता होगी। सेहत के लिहाज से प्रथम व द्वितीय भाग मध्यम साबित होंगे। राजनीति व नेतृत्व, प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में किस्मत प्रबल रहेगी। मातृ पक्ष के मध्य स्नेह व वित्त लाभ होने के योग रहेंगे। वित्तीय स्थिति को उच्चता के मुकाम तक पहुंचाने हेतु प्रयासों की तीव्रता अपेक्षित रहेगी। इस सप्ताह तुला राशि के जातको को कई मामलों में मिश्रित परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेंगे। वृश्चिक: यह सप्ताह कई मामलों में अनुकूलता देने वाला होगा। स्वास्थ्य खिला हुआ व जोश से पूर्ण रहेगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होगा। वैवाहिक जीवन में महती खुशहाली के योग रहेंगे। संतान पक्ष को प्रणय के सूत्रों मे बांधने हेतु उम्दा अवसर रहेंगे। वित्तीय स्थिति अनुकूलता की और अग्रसर होगी। सप्ताह के मध्य भाग में शत्रु पक्ष अचानक ही विवादों को हवा दे सकते हैं। कार्य क्षेत्रों में तबादले की स्थिति हो सकती है। सप्ताह का अंतिम भाग सेहत के लिहाज से प्रतिकूल हो सकता है, उचित खान-पान के क्रम के साथ व्यायाम के क्रम को अवरूद्ध न करें। धनु: इस सप्ताह उन्नति प्राप्त होने के योग रहेंगे। स्वजनों में मध्य आपसी तालमेल का क्रम होगा। ससुराल पक्ष के मध्य निकटता का लाभ रहेगा। धन निवेश व विदेश संदर्भों में प्रगति के योग रहेंगे। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह का प्रथम भाग मध्यम रहेगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता के योग रहेंगे। कला, संगीत, साहित्य, उद्योग, फिल्म निर्माण के संबंधित क्षेत्रों में तरक्की रहेगी। सप्ताह के अंतिम चरण में अदालती मामलों में विजय के योग रहेगे। इस सप्ताह मिश्रित फल प्राप्त होने के योग रहेगे। धैर्य व साहस का क्रम अपेक्षित रहेगा। रहन-सहन के स्तर और उच्च करने हेतु चुनौतियां हो सकती है। मकर: इस सप्ताह गृहस्थ जीवन में रहन-सहन के स्तर को उच्च करने में कामयाबी हासिल होगी। कला, साहित्य, फिल्म, नृत्य, प्रबंधन, तकनीक, अध्यापन, नेतृत्व के संबंधित क्षेत्रों में प्रगति के योग रहेंगे। इस सप्ताह के प्रारम्भिक भाग से ही आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल होगा। दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। सेहत में पीड़ाएं व प्रेम संबंधों मे अनबन की स्थिति रहेगी। धन मामलों में अधिक व्यय की स्थिति रहेगी। इस राशि के जातकों को इस सप्ताह कई मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को प्राप्त होंगे किन्तु शुभ फलों की अधिकता रहेगी। कुम्भ: इस सप्ताह कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में सफलता के योग रहेंगे। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। सेवा क्षेत्रों में पदोन्नति व सम्मान प्राप्त होगा। सेहत खिली हुई होगी। किन्तु वित्त संदर्भों में व्यय की अधिकता से परेशानियां हो सकती हैं। सप्ताह का मध्य भाग प्रेम संबंधो में मधुरता को बढ़ाने वाला रहेगा। आय के स्रोतों से इच्छित लाभ प्राप्त करने में कामयाबी रहेगी। इस सप्ताह दूरस्थ स्थानों में भ्रमण या स्थानान्तरण के योग रहेंगे। अर्थात् इस राशि के जातकों को मिश्रित फल प्राप्त होने के योग रहेंगे। मीन: इस सप्ताह रोजगार के प्रयासों को कामयाबी रहेगी। सरकारी व निजी क्षेत्रों में दिया गसा साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। राजनीति व नेतृत्व के संबंधित मामलों में किस्मत साथ देगी। सप्ताह के मध्य में संबंधित सेवा क्षेत्रों में पदोन्नति के योग रहेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेगी। सेहत के लिए सप्ताह का प्रथम भाग प्रतिकूल रहने के आसार हैं किन्तु मध्य भाग मे सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण रहेगी। किन्तु धन संदंर्भ के लिहाज से मध्यम परिणाम प्राप्त होंगे। किन्तु भू-जायदाद के मामलों में किस्मत साथ देगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




