

मेष: इस सप्ताह के प्रथम चरण से ही कई मामलों में किस्मत साथ देगी। धन लाभ प्राप्त करने के सुअवसर प्राप्त होंगे। कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों मे मान-सम्मान की वृद्धि होगी। धन निवेश में लाभ प्रत्यनों से रहेगा। सप्ताह के द्वितीय चरण में कला, उच्च शिक्षा, तकनीक, सौंदर्य, सैन्य के संबंधित क्षेत्रों में रूतबा बढ़ेगा। परिवारिक जीवन मे मांगलिक कार्यों के आयोजन रहेगे। स्वास्थ्य संदर्भों में परेशानियां हो सकती हैं। सप्ताह के अंतिम भाग में सामाजिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य व साहस से काम लें। वृषभ: यह सप्ताह अनुकूल अवसर देने वाला रहेगा। जीवन साथी के मध्य मधुरता की स्थिति और उच्च होगी। चल रहे विवादों को हल करने की मुहिम कारगर रहेगी। यह सप्ताह आपकी लोकप्रियता बढ़ावा देने वाला रहेगा। कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में तरक्की के योग रहेंगे। तकनीक, प्रबंधन, कला, शिक्षा, साहित्य, अनुसंधान के संबंधित क्षेत्रों में रूतबा और सम्मान होगा। पत्नी व बच्चों को लेकर इस सप्ताह भाग-दौड़ हो सकती है। सेहत के लिहाज से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। सप्ताह के अंतिम भाग में आजीविका हेतु लंबी यात्रायें हो सकती है। मिथुन: इस सप्ताह कई मामलों में सफलताएं प्राप्त होने के योग रहेगे, तकनीक, प्रबंधन, राजनीत, उत्पादन, चिकित्सा, वाणिज्य, फिल्म, निर्माण के संबंधित क्षेत्रों में भाग्यशाली रहेंगे। वैवाहिक जीवन में मातृत्व सुख प्राप्त होने के योग हैं। इस सप्ताह कहीं से धन लाभ होने के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कटु शब्दों के प्रयोग से बचें। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस सप्ताह जायदाद व वाहन क्रय-बिक्रय के संदर्भों में कशकमश करनी पड़ सकती है। सप्ताह के अंतिम भाग में शत्रु पक्ष को परास्त करने के योग रहेंगे। कर्क: इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही संबंधित कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में उन्नति मिलेगी। भू-जायदाद के संबंधित मामलों में प्रगति के अवसर रहेंगे। प्रथम भाग से ही इस राशि के जातकों को कार्य व आजीविका के क्षेत्रों में अनुकूल अवसर प्राप्त होगा। सहकर्मियों के मध्य तालमेल बिठाने में कामयाबी रहेगी। कुछ मामलों में व्यय की अधिकता से मन खिन्न हो सकता है। स्वास्थ्य संदर्भों में सप्ताह के प्रथम भाग मे पीड़ाओं की आशंका है। यदि आप अविवाहित हैं, तो निश्चित दाम्पत्य सूत्रों में बंधने के योग बनेंगे। धन निवेश व विदेश मामलों में परेशानियां हो सकती हैं। सिंह: इस सप्ताह कला, चिकित्सा, सौंदर्य, सैन्य, शिक्षण, नेतृत्व उत्पादन व विक्रय के संबंधित क्षेत्रों में इच्छित कामयाबी हासिल होने के योग होंगे। राजकीय कार्यों में सप्ताह के प्रथम भाग से ही सफलता प्राप्त होगी। पूंजी निवेश व विदेश संदर्भों में किए गए प्रयासों में कामयाबी मिलेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह के प्राथमिक भाग में छोटी-छोटी परेशानियां हो सकती है। संतान पक्ष की खुशहाली के योग हैं। प्रेम संबंधों के लिहाज से इस सप्ताह आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे। आधुनिक सुख के साधनों को जुटाने में रूचि होगी। किन्तु पूर्णत: सफलता हेतु प्रयासों को तेज करना होगा। कन्या: इस सप्ताह भू-जायदाद के मामलों में लाभ रहेगा। किए गए पूर्व के प्रयासो में सफलता के योग हैं। इस सप्ताह के मध्य से आजीविका के क्षेत्रों में तरक्की के योग रहेगे। क्रीड़ा, कला, साहित्य, चिकित्सा, अनुसंधान, नेतृत्व, उत्पादन, विक्रय, प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में कोई महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल होगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से प्रथम भाग में मध्यम होगा, किन्तु अंतिम भाग आपके अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह उदर विकारों व गुप्तांगों में पीड़ाओं की आशंका रहेगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह मिलेजुले परिणाम देने वाला होगा। तुला: इस सप्ताह ग्रह गोचर के अनुसार कई मामलों में खुशहाली रहेगी। सप्ताह के प्रथम भाग से ही स्वास्थ्य खिला हुआ व स्फूर्ति से युक्त रहेगा। धन निवेश व विदेश संदर्भों में इस सप्ताह के मध्य मे लाभ की स्थिाति रहेगी। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में गृहस्थ जीवन में मांगलिक कार्यों के आयोजन की स्थिति बनेगी। अचल सम्पत्तिक के संदर्भों में भाग्य साथ देगा। इस सप्ताह राजकीय कार्यो के सम्पादन में प्रगति के योग विद्यमान रहेंगे। यह सप्ताह कार्य व व्यापार के क्षेत्रों में मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा। वृश्चिक: इस सप्ताह शुरूआती दौर ही अचल सम्पत्ति के मामलों में लाभ के योग रहेंगे। धन निवेश व विदेश संदर्भों में लाभ की स्थिति मजबूत रहेगी। उच्च शिक्षा, कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, उत्पादन, नेतृत्व, कानूनी, परामर्श, प्रबंधन, सैन्य के संबंधित क्षेत्रों में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे, प्रयासों को मन से जारी रखें। सेहत के लिहाज से इस सप्ताह के मध्य भाग को अधिक अनुकूल व सबल रहने के योग रहेगे। प्रेम संबंधों में सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। शत्रु को पराजित करने को प्रास्त करने के योग रहेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह पद प्रतिष्ठा दिलाने में अहम होगा। धनु: इस सप्ताह वित्तीय स्थिति को उच्च करने के योग रहेंगे। अर्थ लाभ प्राप्त करने की योजनाओं को प्रगति होगी। यह सप्ताह वैवाहिक जीवन की खुशियों में इजाफा करने वाला होगा, मातृत्व सुख की सुखानुभुति के अवसर रहेंगे। धन निवेश व विदेशी संदर्भों में इस सप्ताह मनोनुकूल सफलता प्राप्त होने के योग विद्यमान हैं। प्रेम संदर्भों में सप्ताह का मध्य भाग अनुकूलता देने वाला होगा। आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में पदोन्नति के योग हैं, यदि आप रोजगार की तलाश में है, तो सफलता प्राप्त होने के योग हैं। सेहत के लिहाज से यह सप्ताह मध्यम परिणाम देने वाला रहेगा। मकर: इस सप्ताह प्रारम्भिक दौर से ही कई मामलों में प्रगति के योग हैं। इस सप्ताह कला, प्रबंधन, सौंदर्य, सैन्य, तैराकी, नेतृत्व, चिकित्सा, तकनीक, परामर्श, न्याय, दलाली के संबंधित कार्यों में प्रगति के योग हैं। इस सप्ताह के उत्तराद्र्ध में छोटी-छोटी परेशानियो की आशंका है। प्रेम संदर्भों में इस सप्ताह मिश्रित परिणाम रहेंगे। सेहत के मामलों में इस सप्ताह अनुकूलता होगी। यदि आप अविवाहित हैं, तो दाम्पत्य सूत्रों में बंधने के योग हैं। इस सप्ताह अधिक व्यय की आशंका है। सामाजिक जीवन में सम्मान की वृद्धि के योग रहेंगे। आजीविक के संबंधित क्षेत्रों में प्रवास होने के योग हैं। कुम्भ: इस सप्ताह रोजी-रोटी के साधनों से लाभ प्राप्त होगा। क्रीड़ा व प्रतियोगी क्षेत्रों में दूरस्थ स्थानों की सुखद यात्रा के योग हैं। रोजगार के क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। सप्ताह के द्वितीय भाग में आपका रूझान धर्म कार्यों की तरफ रहेगा। सेहत के लिहाज से सप्ताह का प्रथम भाग मध्यम होगा। किन्तु सप्ताह के मध्य भाग से सेहत मे चुस्ती के योग रहेंगे। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह के द्वितीय भाग से इच्छित प्रगति रहेगी। इस सप्ताह के अंतिम भाग में कोई निकट व्यक्ति अचानक ही तनाव को बढ़ा सकता है। उत्तेजित होने से बचे। लंबी यात्रा व लेन-देन के मामलों में चिंताएं उभर सकती हैं। मीन: इस सप्ताह के मध्य से भाग रोजगार व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में कामयाबी हाथ लगेगी। सप्ताह का प्रथम भाग लंबी यात्राएं व प्रवास की स्थिति को बढ़ाने वाला होगा। धन निवेश में लाभ की स्थिति रहेगी। यह सप्ताह अदालती मामलों में आपको कामयाबी देने वाला होगा। कला, शिक्षा, तकनीक, प्रबंधन, राजनीति, अनुसंधान, नृत्य, अध्यापन, सौंदर्य के संबंधित क्षेत्रों में उन्नति के योग रहेंगे। इस सप्ताह के अंतिम चरण में आपकी वित्तीय स्थिति अधिक सुदृढ़ रहने के योग हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




