धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Wednesday Astro Upay : बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन लोग गणपति की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। गणेश को विघ्नहर्ता भी कहते है। बुध की स्थिति सही नहीं होने के कारण व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बुधवार के दिन करियर व कारोबार में तरक्की के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के करने से भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी विघ्न दूर होते हैं और कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है। आइए जानते हैं बुधवार के इन उपायों के बारे में..
यह भी पढ़ें : Ganesh Ji Mantra : बुधवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप, बनी रहेगी गणेश जी की कृपा
Wednesday Astro Upay : ये उपाय न करें
- बुधवार के दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन किसी को उधार देने या किसी से उधार लेने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना अशुभ माना गया है। ऐसे में यदि बुधवार के दिन आप को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ रही है, तो यात्रा में विशेष सावधानियां बरतना बहुत जरूरी होता है।
- बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि बुधवार को काले कपड़े पहनने से दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है और पति पत्नी के रिश्ते में तनाव पैदा होता है।
- बुधवार के दिन आप से किसी स्त्री का अपमान न हो। मान्यता है कि इस दिन किसी कन्या या स्त्री का अपमान होने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। साथ ही ऐसा होने से आपके घर में आर्थिक संकट पैदा हो सकते हैं।
Wednesday Astro Upay : ये उपाय करें
- बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का प्रयोग करना शुभ होता है और यदि आपका बुध कमजोर है तो हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान करें।
- बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना जाता है कि और कहते हैं कि गणेश जी बुद्धि के दाता है। बुधवार के दिन गणेश जी को दूब या दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए। आप प्रत्येक बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में कभी परेशानियां नहीं आएंगी और गणेश जी का आशीर्वाद बना रहेगा।
- कोई व्यक्ति बुध दोष से पीड़ित है तो उसे मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। रोजाना ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का 5, 7, 11, 21 या 108 बार जाप करने से बुध दोष समाप्त होता है।
- बुधवार के दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करना चाहिए। कभी किसी से अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------