
कटड़ा (वीकैंड रिपोर्ट) – Vaishno Devi Yatra begins again : जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा बुधवार को फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद यह तीर्थयात्रा फिर से शुरू हो रही है। भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हुए थे। श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा बोर्ड ने आज सुबह अनुकूल मौसम की स्थिति में तीर्थयात्रा को फिर से खोलने की घोषणा की, जिससे कटरा शहर में डेरा डाले हुए कई श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे।
कटरा शहर तीर्थयात्रियों का आधार शिविर है। सैकड़ों श्रद्धालु तड़के ही तीर्थयात्रा के आरंभ स्थल, बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्रित हुए और तीर्थयात्रा शुरू होने पर बहुत खुशी और राहत व्यक्त की। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जय माता दी…वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर, 2025 (बुधवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति में पुनः शुरू होगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए जानकारी लेते रहें।” श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक यात्रा का दोबारा शुरू होना हमारी सामूहिक आस्था और हौसले का प्रतीक है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











