
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Tulsi Puja Day : हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है और आज भी मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने की शुरुआत 2014 में हुई थी। देश के कई साधु-संतों ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास माना जाता है। तुलसी का पूजन करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। तुलसी के पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. तुलसी का पूजन करने से नकारात्मकता का अंत होता है और घर खुशियों से भरा रहता है। आप तुलसी पूजन दिवस के दिन विधि-विधान से तुलसी की पूजा कर सकते हैं।
कैसे मनाते हैं तुलसी पूजन दिवस?
25 दिसंबर यानी तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के गमले को साफ करना चाहिए।
फिर तुलसी के गमले को रंगना चाहिए।
फिर शुभ मुहूर्त में शाम के समय तुलसी माता की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए।
तुलसी माता के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
तुलसी माता के समक्ष घी का दीपक भी जलाना चाहिए।
तुलसी माता को मिठाई या खीर का भोग लगाना चाहिए।
तुलसी माता की परिक्रमा करनी चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











