
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Tomorrow is Bhai Dooj : भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज कल है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर को रात 8 बजकर 16 मिनट पर प्रारंभ होगी और 23 अक्टूबर को रात 10 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में भाई दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
तिलक का शुभ मुहूर्त : दोपहर 1:13 बजे से 3:28 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:43 बजे से 12:28 बजे तक
पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर नरकासुर राक्षस का वध करने के बाद द्वारिका नगरी लौटे थे। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की बहन सुभद्रा ने फल, फूल, मिठाई और अनेकों दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। देवी सुभद्रा ने भगवान श्रीकृष्ण के मस्तक पर तिलक करके उनकी दीर्घायु की कामना की थी। इस दिन से ही भाई दूज के मौके पर बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और बदले में भाई उन्हें उपहार देते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











