मेष राशि के जातकों के पार्टनरशिप से संबंधित कामों में तरक्की होने का योग बन रहा है। पूरे जोश और मेहनत के साथ काम करेंगे और सफलता मिलेगी। रुपए पैसों के मामले में दिन कुछ खास नहीं है, खर्च की अधिकता रहेगी। भाग्य में कुछ कमी रहेगी।
वृष राशि के जातकों अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत करनी पड़ सकती है। दूसरों का काम भी आज आपको करना पड़ सकता है। परंतु इससे परेशान ना हो भविष्य में इसका लाभ आपको जरूर मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक समय है।
मिथुन राशि जातकों की बातचीत का कौशल कमाल का रहेगा। जो लोग मीडिया लेखन के क्षेत्र से संबंधित है उन सबके लिए बहुत ही अच्छा समय है उनके प्रभाव में वृद्धि होगी और वो अपने कम्युनिकेशन स्किल का फायदा उठाते हुए दूसरों पर अपना प्रभाव बनाने में कामयाब रहेंगे। महालक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर रहेगी।
कर्क राशि के जातकों की किस्मत आज उनके साथ है जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है, आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा दिन है। व्यापार व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट से लाभ होने की पूरी संभावना है, खर्च की अधिकता रहेगी।
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अपने करियर से संबंधित सभी पक्षों का गहन रूप से विश्लेषण करने का है। मेहनत के बाद भी मन मुताबिक परिणाम ना आने की वजह जानना बहुत जरूरी है। खर्चों की अधिकता व कमाई का कम होना मुश्किलें बढ़ाएगा।
कन्या राशि के जातकों को आवेश और उग्रता से बचते हुए अपने काम पर फोकस करना चाहिए। काम पाने के लिए कूटनीतिक योजनाएं बनानी पड़ सकती हैं, कमाई के उचित अवसर उपलब्ध होंगे। खर्च भी नियंत्रित रहेंगे।
तुला राशि के जातकों के आगे प्रतिद्वंदी टिक नहीं पाएंगे। आपके उग्र व्यवहार को देखकर कुछ लोग भयभीत भी रहेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय है। लाभ की संभावना बन रही है। खर्च नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे तो लाभ होगा।
वृश्चिक राशि के जातकों को भाग्य का पूर्ण सहयोग मिलेगा। अपनी मेहनत तथा बुद्धि बल से मनोवांछित फल लेने में कामयाब रहेंगे। जोश में आकर कोई भी नेगेटिव काम करने से बचें, आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक समय है आपकी मेहनत का फल तुरंत ही आपको मिल जाएगा।
धनु राशि के जातकों को झूठे अभिमान से बचना चाहिए, जितना ज्यादा प्रैक्टिकल रहेंगे, जिंदगी उतनी आसान रहेगी और लोगों के साथ तारतम्य बैठाना आसान रहेगा। कमाई के शुभ अवसर आपको मिल रहे हैं उनका उपयोग करें। फिजूलखर्ची से बचें।
मकर राशि के जातकों का मनोबल ऊंचा रहेगा। परेशानियों के बावजूद अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब रहेंगे, अच्छी कमाई के लिए मेहनत भी उसके अनुरूप ही करनी पड़ेगी। खर्चों को नियंत्रित करना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो नुकसान आपको ही होगा।
कुंभ राशि के जातक काम करवाने के लिए दूसरों पर दबाव बनाएंगे परंतु इससे आपकी इमेज खराब हो सकती है, कुछ ऐसी युक्ति निकालिए कि काम भी हो जाए और किसी को कोई परेशानी भी ना हो, आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक समय है, भाग्य का सहयोग पूरा मिलेगा।
मीन राशि के जातकों को एक साथ बहुत सारे काम करने पड़ सकते हैं। सही प्लानिंग के साथ काम करें यह आपके लिए बहुत जरूरी है। उतावलेपन की वजह से गलती होने की आशंका बढ़ जाती है। आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक समय है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------