21 जून 2020 रविवार साल के सबसे बड़े दिन को कंकण ग्रहण लगने जा रहा है. इससे पहले ऐसा ग्रहण 19 साल पहले 21 जून 2001 को भी लग चुका है, इस दिन सूर्य रिंग ऑफ़ फायर कि तरह दिखाई देगा, यह ग्रहण भारत सहित दुनिया भर के कई हिस्सों अफ्रीका, यूरोप और आस्ट्रलिया में भी देखा जा सकता है
सूतक काल क्या है और क्या न करे :-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है, इसमें शुभ काम जैसे पूजा-पाठ और मंदिर के कपाट बंद कर दिये जाते हैं क्योंकि राहु सूर्य और चन्द्रमा का ग्रास कर लेता है। शास्त्रों के अनुसार बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए छूट है जिसमें शुद्ध खाना जैसे फल, सात्विक खाना और दवाई ले सकते हैं। सूतक काल 20 जून 2020 कि रात 9 बजकर 16मिनट पर शुरू हो जायेगा।
कैसे देख सकते है ग्रहण :-
सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आँखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि सूर्य से खतरनाक कि किरणे निकलती है जिससे आँखों कि रौशनी जा सकती है। सूर्य ग्रहण को देखने के लिए ख़ास तरह के चश्मे, दूरबीन और टेलिस्कोप कि जरुरत होती है।
ग्रहण पर क्या ना करें गर्भवती महिलाएं :-
ग्रहण दौरान गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए और ना ही खाना बनाना और खाना चाहिए।ऐसा माना जाता है ग्रहण का असर गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि गर्भ में शिशु को नुक्सान हो सकता है, इसके बावजूद सिलाई, कटाई और सोना भी मना है।
सूर्य ग्रहण का समय :-
21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण सुबह 9बज कर 16 मिनट पर स्पर्श करेगा व चुङामणि कहा जाने वाला यह ग्रहण 10बज कर 18 मिनट पर पूर्ण रुप से शुरू हो जायेगा और इसका असर 3 बज कर 5 मिनट तक ख़त्म हो जायेगा।
ग्रहण की विशेष जानकारी के लिए देखे ये वीडियो :-
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------