
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – श्री अमरनाथ यात्रा आज पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, ट्रैक पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हालांकि, कल रात पंचतरणी शिविर में रुके तीर्थयात्रियों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और पहाड़ी बचाव दलों की आवश्यक तैनाती के तहत बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा कल फिर से शुरू होगी, जो दिन के मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगी। आपको बता दें कि श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











