

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shardiya Navratri : नवरात्रि के नौ दिनों तक मां जगत जननी जगदंबा के 9 स्वरूपों की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है। इनकी पूजा अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इन पावन दिनों में सुबह शाम आरती और मंत्रोच्चारण करने से घर का वातावरण सकारात्मक बना रहता है। इन दिनों कुछ चीजों को खरीद कर घर लाना भी बेहद शुभ माना जा रहा है। मान्यता है कि इससे घर में सुख शांति और बरकत बढ़ती है।
कलश

कलश को शुभता का प्रतीक माना जाता है और नवरात्रि की शुरुआत भी कलश स्थापना से होती है। ऐसे में आप शारदीय नवरात्रि में अपने घर कलश जरूर लेकर आएं। आप अपनी क्षमता के अनुसार मिट्टी, पीतल, चांदी या सोने का कलश घर ला सकते हैं।
मां दुर्गा की मूर्ति

नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित है। ऐसे में इस नवरात्रि आप अपने पूजा घर के लिए मां दुर्गा की मूर्ति खरीद लाएं और विधि पूर्वक पूजा करें। नवरात्रि बाद भी इस मूर्ति की पूजा करते रहें। इससे माता राना की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
Shardiya Navratri : माता रानी के पद चिह्न

इस बार शारदीय नवरात्रि में आप मां दुर्गा के पद चिह्न खरीद कर अपने घर लाएं और उनका पूजन करें। मां दुर्गा के पद चिह्न बहुत ही शुभ माने जाते हैं। इनकी पूजा से घर में शुभता बनी रहती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि देवी के पद चिह्न को फर्श पर न लगाएं। ऐसा करने से उस पर आपके परिवार के सदस्यों के पैर पड़ते हैं और इससे माता रानी का अपमान होता है। इसलिए मां दुर्गा के पद चिह्न को आप पूजा स्थान के पास लगाएं।
दुर्गा बीसा यंत्र

दुर्गा बीसा यंत्र को बहुत चमत्कारिक यंत्र माना जाता है। शास्त्रों में मान्यता है कि सिद्ध किया हुआ दुर्गा बीसा यंत्र अपने पास रखने से धन की हानि नहीं होती है। साथ ही समस्त प्रकार के बुरे दिनों से रक्षा होती है। नवरात्रि में इस यंत्र की पूजा का विशेष महत्व है। इसे सिद्ध करने के लिए नवरात्रि सबसे अच्छा समय माना गया है। इसलिए इस बार शारदीय नवरात्रि में दुर्गा बीसा यंत्र जरूर घर ले आएं।
पताका या ध्वज

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ही लाल रंग का त्रिकोणीय पताका खरीदकर लाएं। इसे बहुत शुभ माना जाता है। नवरात्रि में माता के समक्ष इस पताके को रख कर नौ दिनों तक पूजा करें। इसके बाद नवमी के दिन उस पताका को मां के मंदिर की गुंबद में लगा दें। इससे परिवार में सुख समृद्धि आती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




