धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) Shardiya Navratri 2024 : हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा की मूर्ति घर या मंदिरों में स्थापित की जाती है और 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्र आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और नवमी तिथि तक मनाई जाती है। देवी मां के भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हैं और हर दिन माता की पूजा करते हैं और नौवें दिन कन्या पूजन किया जाता है। शरद ऋतु के प्रारंभ में आने वाली इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि कब से शुरू हो रही है और मा किस वाहन पर सवार होकर आएंगी।
तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2024 को सुबह 12:19 बजे से होगी और 4 अक्टूबर को सुबह 2:58 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार देखें तो शारदीय नवरात्रि गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 से आरंभ हो रही है। वहीं 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा।
Shardiya Navratri 2024 : किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा
शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन के लिए उनके वाहन का विशेष महत्व बताया गया है। इसे शुभ और अशुभता का प्रतीक माना जाता है। इस साल शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आएंगी। देवी पुराण में पालकी की सवारी को बहुत शुभ बताया गया है।
जानें 9 दिन में मां दुर्गा के किन रूपों की होती है पूजा
- पहला दिन (3 अक्टूबर)- मां शैलपुत्री
- दूसरा दिन (4 अक्टूबर)-मां ब्रहृाचारिणी
- तीसरा दिन (5 अक्टूबर)- मां चंद्रघंटा
- चौथा दिन (6 अक्टूबर)- मां कूष्मांडा
- पांचवा दिन (7 अक्टूबर)- मां स्कंदमाता
- छठा दिन (8 अक्टूबर)- मां कात्यायनी
- सातवां दिन (9 अक्टूबर)- मां कालरात्रि
- आठवां दिन (10 अक्टूबर)- मां सिद्धिदात्री
- नौवां दिन (11 अक्टूबर)- मां महागौरी
- विजयदशमी (12 अक्टूबर)- दुर्गा विसर्जन
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------