धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Shardiya Navratri 2022 : पूरे वर्ष में कुल 4 बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। जिनमें दो गुप्त नवरात्रि, एक चैत्र नवरात्रि और एक शारदीय नवरात्रि होती है। इन सभी नवरात्रि में अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होने वाले नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हो रही है जो 05 अक्टूबर तक चलेंगे। नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस बार मां दुर्गा की सवारी खास होने वाली है। जानते हैं इस साल नवरात्रि पर मां दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आएंगी और क्या है इसका महत्व।
यह भी पढ़ें : 108 Names of Maa Laxmi : मां लक्ष्मी के 108 नामों का करें जाप, मिलेगा माँ का अशीर्वाद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा का वाहन हाथी होगा। यानी इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आने वाली हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है। माना जाता है कि जब नवरात्रि रविवार और सोमवार के दिन से शुरू होती है तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं।
Shardiya Navratri 2022 : हाथी की सवारी का महत्व
नवरात्रि में मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों के साथ आगमन होता है। मां दुर्गा घोड़े, भैंस, डोली, मनुष्य, नांव और हाथी जैसे चीजों पर सवार होकर आती हैं। लेकिन इनमें से मां दुर्गा का नांव और हाथी पर आना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इसके अलावा अन्य सभी वाहन अशुभ संकेत होते हैं। धार्मिक दृष्टिकोण से अनुसार मां का हाथी पर सवार होकर आना बेहद शुभ संकेत माना गया है। मान्यता है कि यदि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो वह अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि भी लाती हैं। क्योंकि हाथी को ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------