धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Shardiya Navratri 2022 : हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व मां शक्ति की पूजा-उपासना के लिए विशेष माना गया है। नवरात्रि के दिनों में देवी दुर्गा हिमालय से पृथ्वी लोक में आती हैं और अपने भक्तों के घरों में 9 दिनों के लिए विराजमान होती हैं। नवरात्रि के 9 दिनों में देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना होती है। मां दुर्गा के भक्त इन नौ दिनों में उपवास रखते हुए मां शक्ति की साधना करते हैं। नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा रखती हैं।
कब से शुरू होंगे नवरात्रि
हिंदू कैलेंडर के अनुसार शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है। शारदीय नवरात्रि को शरद नवरात्रि भी कहते हैं क्योंकि इसी समय से शरद ऋतु का आगमन भी शुरू हो जाता है। इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से 5 अक्तूबर तक दुर्गा विसर्जन और विजय दशमी तक रहेगी।
यह भी पढ़ें : Pitru Paksha 2022 : जानिए पितृपक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं
Shardiya Navratri 2022 : शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त
अश्विन मास के प्रतिदा तिथि 26 सितंबर 2022, सोमवार को है. इस दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा और 8 बजकर 1 मिनट तक रहेगा।
शारदीय नवरात्रि पूजन विधि
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद मां दुर्गा की चौंकी स्थापित करें। चौंकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करें और वहीं जल से भरा एक लोटा रखें और उस पर नारियल रख दें। नारियल को लाल रंग के कपड़े या चुनरी से लपेटें। इसे कलश स्थापना कहा जाता है। ध्यान रखें कलश और नारियल के बीच में आम के पत्ते अवश्य रखें। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और धूपबत्ती करें। फिर मां दुर्गा की आरती करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------