जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): महाशिवरात्रि हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों मे से एक है. वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है. साल में आने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. पुराणों में भी महाशिवरात्रि का सर्वाधिक महत्व बताया गया है. इस खास दिन सभी शिव भक्त घर से लेकर शिवालय तक शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है.. इस दिन लोग एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं.
हम आपके लिए अच्छे मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को महाशिवरात्रि के दिन भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया… महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
2. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
4. शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
5. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
6. शिव की महिमा अपरंपार;
शिव हैं करते सबका उद्दार;
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे;
जीवन में खुशियों के खजाने भरे रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं