
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Sai baba Ji Charan Paduka : साईं बाबा के भक्तों के लिए कल का दिन बहुत अहम था। उन्हें बाबा जी की चरणपादुका के दर्शन हुए। श्री साईं महाराज की चरण पादुका के दर्शन करवाने के लिए इसका देश भर में भ्रमण करवाया जा रहा है। इस क्रम में पंजाब में पहली बार जालंधर में इसका आगमन रविवार को हु। यह पवित्र चरण पादुका श्री राम चौक से शोभायात्रा के रूप में रवाना हुई है, जो शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करते हुए साई दास स्कूल पटेल चौक की ग्राउंड में संपन्न हुई। यह सारा आयोजन श्री साईं मिलन सेवा संघ की तरफ से करवाया गया। साईं बाबा शिरडी संस्थान के निर्देशन में पूरे देश में ऐसे आयोजन देशभऱ में हो रहे हैं।
Sai baba Ji Charan Paduka : दोपहर एक से रात दस बजे तक पवित्र चरण पादुका के दर्शनों का अवसर श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। शिरडी से लाई गई पवित्र चरण पादुकाओं के दर्शन ने मन को शांति और श्रद्धा से भर दिया। बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों का उत्साह साईं बाबा के संदेश सबका मालिक एक को और सशक्त करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











