
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : स्याल बिरादरी के रक्षक और सुप्रसिद्ध शरीफ 11वीं वाले पीर सुनैत वली शाह बाबा का सालाना मेला व भंडारा 21 अगस्त (वीरवार) को उनकी पवित्र दरगाह नजदीक बस स्टैंड, गांव लसाड़ा, तहसील फिल्लाैर जिला जालंधर में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। झंडा चढ़ाने की रस्म सुबह 10 बजे अदा की जाएगी। इस दाैरान प्रसिद्ध नामी कव्वाल अपनी हाजिरी लगवाएंगे।
दोपहर बाद लंगर भी लगेगा। यह मेला 30 सालों से मुख्य सेवादार बेअंत साईं और पवन शर्मा की देखरेख में मनाया जा रहा है। यह जानकारी स्याल बिरादरी वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) के जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार स्याल ने दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











