
प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : आज सावन का पहला दिन है और शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा है। जैसे कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंगला आरती के साथ ही बाबा का दर्शन शुरू हुआ तो हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा धाम गूंज उठा। मंडलायुक्त व मंदिर के सीईओ समेत अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा मंदिर में सावन मास के पहले दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भोर में चार बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लग गई।
हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थित तरीके से भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश कराया। श्रद्धालुओं ने बाबा को भांग, धतूरा और बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया। संगम नगरी राजिम स्थित कुलेश्वर महादेव में भक्तों भीड़ नजर आई। भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विशेष पूजा- अर्चना की। इस दौरान हर-हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











