
पुरी, (ओडिशा) (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : ओडिशा के पुरी में आज से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो रही है। यह यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। यह रथ यात्रा कुल 12 दिनों तक चलेगी और 8 जुलाई 2025 को नीलाद्रि विजय के साथ समाप्त होगी, जब भगवान अपने मूल मंदिर में वापस लौटेंगे। आपको बता दें कि 11 जून को स्नान समारोह के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के सार्वजनिक दर्शन रोक दिए गए थे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने विश्व प्रसिद्ध वार्षिक रथ यात्रा के अवसर पर भक्तों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार को श्री राम की नगरी अयोध्या में 10 मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी से बीमार चल रहे भगवान जगन्नाथ बृहस्पतिवार को स्वस्थ हो गए। उनका 10 दिनों से औषधीय उपचार किया जा रहा था। बीमार होने के चलते भगवान जगन्नाथ दर्शन नहीं दे रहे थे। मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। इससे पहले भगवान का भव्य श्रृंगार कर आरती-पूजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




