जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : अप्रैल माह व्रत और पर्वों का माह है। अभी दो दिन पहले बैसाखी गुजरी है और कल संकष्टी चतुर्थी है। हिन्दू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। हर महीने आने वाली इस चतुर्थी का ख़ास महत्व होता है, लेकिन विकट संकष्टी चतुर्थी का दिन बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर के 1 बजकर 16 मिनट से शुरू हो रही है जो समाप्त 17 अप्रैल को दोपहर के 3 बजकर 23 मिनट पर हो रही है।
Religious News भगवान गणेश जी को मोदक काफी प्रिय हैं। ऐसे में आप सुबह और शाम की पूजा के वक्त मोदक का भोग लगा सकते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश जी को लड्डू भी काफी प्रिय हैं। यदि आप पूजा के समय थाल भरकर लड्डू का भोग लगाते हैं तो आपको अनेक लाभ हो सकता है। पूजा के दौरान आप दही, दूध, नारियल, फल का भोग भी चढ़ा सकते हो, क्योंकि यह पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 15 अप्रैल (Numerology 06 March) का दिन मूलांक 06 के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। जिन लोगों का जन्म 6, 15, या 24 तारीख को होता है। उनका मूलांक 06 (Mulank 6 Jyotish) होता है। इस मूलांक के लोग भाग्यशाली माने जाते हैं। साथ जीवन में कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस मूलांक के स्वामी शुक्र देव हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------