
Anger only brings destruction in a person’s life – Navjeet Bhardwaj
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Religious News : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान अशमगिरी से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
मां बगलामुखी जी के निमित्त सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न

नवजीत भारद्वाज जी ने मां भक्तों को कहा कि क्रोध व्यक्ति के जीवन में विनाश ही लाता है। हम किसी भी देवी-देवता परमात्मा को मानें पर हर स्थिति में हमें क्रोध पर अंकुश रखना है। क्रोध विनाशक शक्ति है। परिवार में यदि सुख-शांति, समृद्धि लाना है तो क्रोध को छोडऩा ही पड़ेगा। यदि हमारे मन में किसी व्यक्ति विशेष के प्रति अलगाव-द्वेष है, भले ही हम वाणी के माध्यम से प्रकट करें। हमारे अंदर चल रहे अणु-परमाणु इसका संकेत दे देते हैं कि इस व्यक्ति से हमारा अलगाव है। जितना हो सके प्रेम और वात्सल्य का वातावरण फैलाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर अशोक गिरी, आशु,आरुश गिरी, अमृतपालसिंह कलसी, प्रदीप शर्मा, दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर, अमरेंद्र कुमार शर्मा,दिनेश चौधरी, समीर कपूर, राकेश प्रभाकर,सरोज बाला,नरेश,कोमल ,जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,अभिषेक भनोट, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











