देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)– Religious News : उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इस बार वीडियो रील बनाने वालों और यूट्यूबर्स की एंट्री रोकने की तैयारी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने तय किया है कि इस बार मंदिर परिसर में इन्हें नहीं आने देंगे। यदि कोई ऐसा करता मिला तो बिना दर्शन उसे लौटा दिया जाएगा। इस बारे में प्रशासन को भी बता दिया गया है। मात्र पांच दिनों में ही 7 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर लिया है, जिससे साफ है कि इस बार यात्रा ऐतिहासिक रहने वाली है।
Religious News : इसके अलावा, गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के मुताबिक, अप्रैल से अगस्त के लिए अभी तक 1.90 करोड़ रुपये की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है। जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा का कहना है कि यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी हमने सिंतबर और अक्टूबर के लिए बुकिंग शुरू नहीं की है। ऐसा होने पर संख्या और बढ़ेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------