जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : चैत्र नवरात्रि देवी दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित हैं, जिसमें प्रत्येक दिन देवी के एक अलग रूप को समर्पित है। इस अवधि के दौरान, देवी दुर्गा के भक्त नौ दिनों का उपवास रखते हैं और सात्विक आहार का पालन करते हैं। इस साल, चैत्र नवरात्रि 30 मार्च को शुरू होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी। चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन को राम नवमी के रूप में जाना जाता है, जो भगवान राम के जन्मदिन का प्रतीक है। इसलिए, चैत्र नवरात्रि की नवमी को राम नवरात्रि भी कहा जाता है। चैत्र नवरात्रि में रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत संयोग बन रहा है।
खास बात यह है कि महापर्व के दौरान चार दिन रवि योग तथा तीन दिन सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा। यानी, ये पूरा समय पूजा-पाठ और शुभ कामों के लिए अच्छा है। रवि योग और सर्वार्थसिद्धि योग दोनों ही ज्योतिष में बहुत शुभ माने जाते हैं। इन योगों में किए गए काम सफल होते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही है, इसलिए मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर धरती पर आएंगी। ज्योतिष में यह बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इससे लोगों के धन में बढ़ोतरी होगी और देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी। मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और 7 अप्रैल को हाथी पर सवार होकर ही वापस जाएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------