
मेष: घर बाहर पूछ परख होगी। शुभ समाचार मिलने से प्रसन्नता रहेगी। धनलाभ होगा। समय शुभ होगा। वाहन से सावधान रहें। चोट लग सकती है। स्टूडेंट्स इंटरव्यू में थोड़ा तनावग्रस्त और परेशान रहेंगे, लेकिन सफल रहेंगे। वृष: वाहन एवं मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद ना करें। लेन देन में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। आपको सावधान रहना चाहिए। अचानक धन हानि के योग है। रोजमर्रा के कामों में रुकावटें आ सकती हैं। मिथुन: सम्पति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रतिद्वंदी सक्रीय रहेंगे। पुराना कर्जा चुकाने के लिए दौड़-भाग भी करनी पड़ सकती है। शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से परेशान हो सकते हैं। कर्क: उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। यात्रा सफल रहेगी। धनलाभ होगा। परिवार में किसी तरह की कलह हो सकती है। अपने तेवर, क्रोध और मुख से निकलने वाले शब्दों को कंट्रोल में रखें। सिंह: जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। बाहर सहायता से कार्य होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी।आज लापरवाही के कारण कोई अच्छा मौका भी हाथ से निकल सकता है। स्टूडेंट्स को करियर में आगे बढऩे के मौके मिलेंगे। कन्या: कार्यसिद्धि होगी। वरिष्ठजनों की सहायता प्राप्त होगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। झंझटों में न पड़ें। लाभ होगा। पैसों को लेकर किसी के साथ विवाद न करें। आपके तेवर सामान्य से कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो सकते हैं। तुला: यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। तनाव रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आज आप अपनी सेहत को भी लेकर थोड़े सावधान रहें। खान-पान की बुरी आदतों पर कंट्रोल करें। वृश्चिक: अपेक्षाकृत कार्य न होने से तनाव रहेगा। फालतू खर्च होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। आज आप कुछ नया न करें। शरीर साथ न दे ऐसा हो सकता है। दूसरों पर बहुत अधिक भरोसा न करें। धनु: कार्यसिद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। मान सम्मान मिलेगा। जोखिम न उठायें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आप सुस्त रहेंगे, इसका असर रिश्तों पर पड़ सकता है। काम पूरे होने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मकर: धार्मिक यात्रा हो सकती है। रुके कार्य पूर्ण होंगे। विवाद से बचें। धनलाभ होगा। जल्दबाजी न करें। पार्टनर के साथ किसी भी विवाद को ज्यादा तूल न दें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। संतान की चिंता हो सकती है। कुंभ: यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। बौद्धिक कार्य पूर्ण होंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। कोई नया काम शुरू न करें। फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। कर्जा न लें। पैसे और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संभाल कर रखें। मीन: बुरी सूचना मिल सकती है। स्वास्थ का ध्यान रखें। विवाद न करें। जोखिम व जमानत के कार्य ना करें। कार्यक्षेत्र में भी आप ज्यादा परेशान हो सकते हैं। आज फालतू यात्रा हो सकती हैं। खर्चा बढ़ सकता है। स्वभाव में सख्ती रहेगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




