धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Nag Panchami 2024 : हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विधि-विधान से पूजा करने से कुंडली में कालसर्प जैसे दोष से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा नाग देवता भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। नाग पंचमी के दिन इन नौ नाग देवताओं की पूजा करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है और जीवन में महान सफलता प्राप्त करता है। इन नौ नाग देवताओं के नाम हैं नंत, वासुकी, शेष, पद्मनाभ, कंबल, शङ्खपाल, धृतराष्ट्र, तक्षक और कालिया। तो आइए जानते हैं नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त और मंत्र के बारे में-
Nag Panchami 2024 : नाग पंचमी पूजा मंत्र
1. सर्वे नागाः प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले।
ये च हेलिमरीचिस्था येऽन्तरे दिवि संस्थिताः॥
ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिनः।
ये च वापीतडगेषु तेषु सर्वेषु वै नमः॥
2. अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।
शङ्ख पालं धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा॥
एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।
सायङ्काले पठेन्नित्यं प्रातःकाले विशेषतः।
तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्॥
3. ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्।। –
4. ॐ सर्पाय नमः
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------