
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- मौनी अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जाएगी तथा यह दिन माघ मास के कृष्ण पक्ष की 15वीं तिथि पर पड़ रहा है। इस दिन प्रयागराज महाकुंभ मेले में शाही स्नान होगा।
माघ माह, मौनी अमावस्या और शाही स्नान का महत्वपूर्ण संयोग कुंभ मेले में पुण्य लाभ का महत्वपूर्ण दिन माना जा रहा है। इस दिन करोड़ों लोग गंगा संगम तट पर डुबकी लगाएंगे। जो लोग कुंभ स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं, वे किसी भी जलाशय में जाकर इस विधि का पालन कर सकते हैं।
यदि जलाशय में भी नहीं जा सकते, तो ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर, गंगाजल को ललाट, हृदय और नाभि पर लगाकर ध्यान करें। मौनी अमावस्या के दिन कम बोलने और चुप रहने का प्रयास करें। अपशब्दों से बचें। जो लोग ग्रहण दोष, पितृदोष या अमावस्या के दिन जन्मे हैं, वे स्नान के बाद खीर बनाकर उसे पीपल के नीचे या गरीबों को बांटें। इससे इन दोषों के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




