जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Mahashivratri : आज महाशिवरात्रि है और शिवभक्तों ने व्रत भी रखा हुआ है। महाशिवरात्रि के दिन 4 प्रहर में पूजा का बहुत ज्यादा महत्व है। ऐसे में अगर आप भी महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की 4 प्रहर में पूजा करने जा रहे हैं, तो आपको बताते हैं महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त और सही विधि।
प्रथम प्रहर पूजा समय – 26 फरवरी शाम 06:19 मिनट से रात 09:26 मिनट तक
द्वितीय प्रहर पूजा समय – 26 फरवरी रात 09:26 मिनट से रात 12:34 मिनट तक
तृतीय प्रहर पूजा समय – 27 फरवरी रात 12:34 मिनट से सुबह 03: 41 मिनट तक
चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 27 फरवरी सुबह 03:41 मिनट से सुबह 06:44 मिनट तक
Mahashivratri : महाशिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है और इस पर्व का भोलेबाबा के भक्त पूरे साल इंतजार करते हैं। इस दिन विधि विधान के साथ शिव पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी वजह से देशभर के शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर पहली बार भगवान शिव अपने निराकार स्वरूप यानी शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे, साथ ही इस दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह भी संपन्न हुआ था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सच्चे मन से व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है, साथ ही परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------