प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट)- Mahakumbh : भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ शुरू हो चुका है। 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का शुभारंभ हुआ है, इसका समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ 45 दिन तक चलेगा। महाकुंभ न केवल भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का उत्सव है, बल्कि ये दुनिया में सनातन धर्म की महत्ता को बताता है। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) के सेक्टर 17 में ऐसा ही एक मुक्तिधाम (Muktidham) कैंप लगा है, जिसमें अमेरिका, फ्रांस समेत पश्चिम के कई देशों से करीब 40 साधु-संत पहुंचे हैं, जो विदेशों में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। ये कैंप आध्यात्मिक संत साईं मां लक्ष्मी देवी मिश्रा का है, जोकि जगद्गुरु हैं।
अब यह स्नान बाकी
29 जनवरी (बुधवार)- अमृत स्नान, मौनी अमावस्या
3 फरवरी (सोमवार)- अमृत स्नान, बसंत पंचमी
12 फरवरी (बुधवार)- स्नान, माघी पूर्णिमा
26 फरवरी (बुधवार)- स्नान, महाशिवरात्रि