
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Maa Baglamukhi Dham : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान अमरेंद्र कुमार शर्मा से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।

सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को प्रवचनों का रसापान करवाते हुए संत कबीर दास के एक प्रसिद्ध दोहे का अनुसरण करते हुए कहा कि कहाँ से आया कहाँ जाओगे
खबर करो अपने तन की
कोई सदगुरु मिले तो भेद बतावें
खुल जावे अंतर खिडक़ी

नवजीत भारद्वाज जी इस आध्यात्मिक दोहे का अर्थ समझाते हुए कहते है कि मनुष्य को यह समझना चाहिए कि उसका जन्म क्यों हुआ है। वह इस दुनिया में कहाँ से आया है, इस जन्म का क्या उद्देश्य है? इस प्रश्न का जवाब केवल आत्मा के रहस्य को जानने से ही मिल सकता है। मरने के बाद आत्मा का क्या होगा? क्या यह जन्म-मृत्यु के चक्र में फंसी रहेगी, या मोक्ष प्राप्त करेगी? खबर करो अपने तन की….का अर्थ है कि अपने शरीर के अंदर झाँककर देखो। तुम बाहरी दुनिया में भटक रहे हो, लेकिन असली सत्य तुम्हारे भीतर ही छिपा है। शरीर केवल एक माध्यम है, असली सार तो आत्मा है।

Maa Baglamukhi Dham : कोई सदगुरु मिले तो भेद बतावें, खुल जावे अंतर का अर्थ है कि खिडक़ी इस परम सत्य को जानने का रहस्य कोई सद्गुरु ही बता सकते हैं। जब व्यक्ति को सच्चे गुरु का मार्गदर्शन मिलता है, तो उसके भीतर ज्ञान की खिडक़ी खुल जाती है, जिससे वह अपनी आत्मा के वास्तविक स्वरूप को पहचान पाता है।

नवजीत भारद्वाज जी आध्यात्मिक दोहे का संक्षेप बताते हुए कहते है कि यह दोहा इस बात पर जोर देता है कि जीवन के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों—हम कौन हैं, कहाँ से आए हैं, और कहाँ जाना है—का उत्तर केवल आत्म-चिंतन और एक सच्चे गुरु के मार्गदर्शन से ही मिल सकता है। धाम में मां भक्तों व नवजीत भारद्वाज जी ने बड़े श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास से श्री शंकराचार्य जी का स्वागत किया। उन्होंने धाम में आए हुए मां भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म ही ईश्वर है।

इस अवसर पर कंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा, पंकज वर्मा, सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





