
Lunar Eclipse 2025 (वीकैंड रिपोर्ट): सभी को मालूम है कि हिंदू धर्म में चंद्र ग्रहण कितना विशेष स्थान रखता है। ये एक खगोलीय घटना है, जिसका धार्मिक महत्व भी बहुत है। भाद्रपद पूर्णिमा 7 सितंबर को साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा। वहीं, इसे ब्लड मून कहा जा रहा है। आपको बता दें कि ये चंद्र ग्रहण भारत में पूर्ण रूप से नजर आएगा और फिर सूतक काल भी मान्य होगा। तो चलिए जानते हैं चंद्र ग्रहण का क्या समय रहने वाला है और कुछ खास बातें।
Lunar Eclipse 2025: चंद्र ग्रहण की खास बातें
आपको बता दें कि 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण शुरू होगा और 8 सितंबर की आधी रात को खत्म होगा। जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को रात 9 बजकर 57 मिनट से लेकर 8 सितंबर की आधि रात 1 बजकर 26 मिनट तक रहेगा, इसका मतलब चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 29 मिनट की रहेगी। साथ ही वैदिक पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण रात 11 बजे से देर रात 12 बजकर 22 मिनट तक अपने चरम पर होगा।
सूतक की बात करें तो चंद्र ग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगा और सूतक काल ग्रहण समाप्त होने के साथ खत्म हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं की माने तो चंद्र ग्रहण के समय भोजन न करें और न ही खाना बनाएं। कोई भी धार वाली वस्तु जैसे कि सुई, कैंची और चाकू आदि का इस्तेमाल न करें और ग्रहण के समय पूजा-पाठ की मनाही है।
वहीं, आपको बता दें कि चंद्र ग्रहण भारत के अलावा दुनिया के कई हिस्सों में नजर आएगा और भारत में ये ग्रहण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, हैदराबाद और चंडीगढ़ में देखा जाएगा। भारत के इलावा बात करें तो ये ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका के कुछ स्थानों, न्यूजीलैंड, फिजी द्वीप समहू और अंटार्कटिका के कुछ भागों में नजर आएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











