
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट) – Kedar Baba Tungnath : उत्तराखंड के पंच केदारों में से तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 189 दिनों के बाद आज सुबह 11:30 बजे बंद कर दिए गए। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और माना जाता है कि यह एक हजार साल से भी अधिक पुराना है। तुंगनाथ धाम में कपाट बंद करने की पारंपरिक तैयारियाँ आज सुबह से ही शुरू हो गई थीं।
शीतकालीन पूजा सुबह 5 बजे शुरू हुई। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के बाद, बाबा तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मकुमठ स्थित मर्कटेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई। लगभग 30 किलोमीटर की यह यात्रा दो दिनों में पूरी होगी, जिसके बाद श्रद्धालु छह महीने तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











