
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Kartik Purnima : आज कार्तिक मास की पूर्णिमा है जिसे कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है। इसके बाद दान किया जाता है। ये परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान का विशेष महत्व होता है। इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी के किनारे दीप जलाना और उसका दान करना बेहद पुण्यकारी माना गया है।
कहा जाता है कि दीपदान से घर की नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में उजाला बढ़ता है। इस दिन गरीबों, जरूरतमंदों या ब्राह्मणों को चावल, गेहूं, दाल या अन्य अनाज दान करना बहुत शुभ होता है। अन्नदान को सर्वोत्तम दान कहा गया है। इससे व्यक्ति के जीवन में कभी अन्न की कमी नहीं होती और परिवार में समृद्धि बनी रहती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान करना भी अत्यंत लाभकारी माना गया है।
इस दिन गुड़ का दान करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और धन-धान्य से जीवन परिपूर्ण होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी, सरोवर, तुलसी और पीपल के पौधे के सामने दीपदान करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन दीपदान करने से जीवन का अंधकार दूर होता है और घर में सुख समृद्धि शांति का आगमन होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











