
रविवार सुबह माता चिंतपूर्णी के दरबार के लिए रवाना होगा 25 से 30 बसों का काफिला
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jagran at Maa Chintpurani Darbar : जय माँ छिनमस्तिका सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित 22वें वार्षिक जागरण की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी स्थित लाला जगत नारायण धर्मशाला में 8 जून, रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ करवाया जाएगा। वार्ड नंबर 50 के पार्षद एवं विरोधी दल के नेता मनजीत सिंह टीटू और वरिंदर कुमार रिंपा ने बताया कि इसके लिए रविवार सुबह 25 से 30 बसों का काफिला माता चिंतपूर्णी के दरबार में रवाना होगा।
काफिला सुबह 9 बजे वेलकम पंजाब न्यूज के कार्यालय से प्रस्थान करेगा, जिससे पहले पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पद्मश्री विजय चोपड़ा (पंजाब केसरी ग्रुप), अविनाश चोपड़ा (पंजाब केसरी ग्रुप), पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रस्थान से पहले सुबह का लंगर श्री नरेंद्र कुमार नंदा और उनके परिवार द्वारा परोसा जाएगा।
बसों का यह काफिला तलवाड़ा के रास्ते चिंतपूर्णी पहुंचेगा। रास्ते में महाकाली मंदिर में गगनदीप गोरी पटाखेवाले और उनके परिवार द्वारा दोपहर के लंगर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद काफिला पहाड़ी मार्ग से होते हुए माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचेगा, जहां श्रद्धालु सबसे पहले माता रानी के दर्शन करेंगे।
Jagran at Maa Chintpurani Darbar
शाम 6 बजे पंडाल में माता की पूजा शुरू होगी, जिसका सीधा प्रसारण वेलकम पंजाब न्यूज चैनल पर किया जाएगा। रात 7 बजे से जागरण की शुरुआत होगी, जिसमें महंत अजय राजन एंड पार्टी (जालंधर), कमल दुआ एंड पार्टी (जालंधर) और लविश लव एंड पार्टी (अमृतसर) माता रानी के भजनों से रात भर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे।
इस दौरान रात भर चलने वाले लंगर की व्यवस्था भी की गई है। आनंद कैटरिंग द्वारा रात्रि भोजन परोसा जाएगा, जबकि क्रीमिका आइसक्रीम के मालिक अशोक भंडारी और उनके परिवार द्वारा आइसक्रीम का लंगर लगाया जाएगा। चाय और पकोड़ों का प्रबंध श्री भगवान मंदिर, बस्ती शेख की प्रबंधक समिति के सदस्य सुरिंदर शर्मा (पप्पू) की अगुआई में किया जाएगा, जिसमें बूट मार्केट का विशेष सहयोग रहेगा।
इस पूरे आयोजन का संचालन जीवन ज्योति टंडन, विक्की सूरी और राकेश कुमार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर तरलोचन सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिंह बब्बर, सुखजिंदर सिंह अलग, गुरमीत सिंह, सरदार अमरप्रीत सिंह (रिंकू), सनी धंजल, संजू अब्रोल, राहुल तिवाड़ी, पिंकी जुल्का, दविंदर गोला, मनविंदर सिंह निहंग, प्रितपाल सिंह निहंग, अमनदीप सिंह दीपू, अश्वनी अटवाल, लवली थापर, दविंदर सिंह बंटी, सुभाष कपूर, गुलशन बजाज, ओंकार सिंह, पुनीश अरोड़ा, सोनू बाबा, विक्की घई, हैप्पी सेखड़ी, शिवम टंडन, राज कुमार सूरी, सचिन सरीन, प्रिंस, सरोज पांडे, रिंकू दीपू, नीरज मकड़, दीपू बक्स, देवा रणजीत कौर आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











