उत्तराखंड (वीकैंड रिपोर्ट) : Guru Purnima 2021 : इस साल Guru Purnima 2021 का त्योहार 24 जुलाई को मनाया जाएगा. भारत में Guru Purnima का दिन सबसे शुभ दिनों में से एक है, इस मौके पर इस साल Haridwar सिर्फ प्रतीकात्मक स्नान होगा. श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर रोक लगा दी गई है. Corona Virus और तीसरी लहर को देखते हुए, Guru Purnima के अवसर पर 24 जुलाई को Haridwar में केवल प्रतीकात्मक ‘स्नान’ का आयोजन किया जाएगा. स्नान में सिर्फ ‘Shri Ganga Sabha’ और ‘तीर्थ पुरोहित’ भाग लेंगे. इस बात की जानकारी Haridwar District Administration ने दी.
यह भी पढ़ें : Eid-ul-Azha – ईदगाह में ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की गयी – कलीम आज़ाद और नासिर सलमानी
श्रद्धालुओं के लिए यह नियम
Guru Purnima 2021 : जो श्रद्धालुह Haridwar पहुंच रहे हैं, उन्हें Haridwar District Administration की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं की RT-PCR Negative Report 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होने पर ही उन्हें Haridwar में अनुमति दी जाएगी, लेकिन उन्हें ‘स्नान’ में अनुमति नहीं दी जाएगी, वह केवल गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु अपने गुरु के दर्शन कर सकेंगे.
इस वर्ष, Guru Purnima की तिथि 23 जुलाई से शुरू हो रही है और 24 जुलाई की शुरुआत में समाप्त होगी. इस दिन को व्यास पूर्णिमा (Vyasa Purnima) के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन महाभारत के महान ऋषि और लेखक महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था, वहीं बौद्धों के लिए इसी दिन Lord Gautam Buddha ने उत्तर प्रदेश के सरना में अपना पहला उपदेश दिया था.